जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सोमवार को जम्मू कश्मीर जाने का प्रस्तावित कार्यक्रम है। सीएम गहलोत जम्मू कश्मीर में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के पूरी होने के बाद आयोजित कार्यक्रम मे शामिल होगे। साथ ही प्रेसवार्ता के अलावा राहुल गांधी से मुलाकात भी करेंगे। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री गहलोत सोमवार सुबह 7:30 बजे श्रीनगर के लिए जयपुर से रवाना होंगे।श्रीनगर पहुंचकर जम्मू कश्मीर पीसीसी मुख्यालय पर ध्वजा रोहण कार्यक्रम में शामिल होंगे। उसके बाद श्रीनगर के शेर ए कश्मीर स्टेडियम में भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में शामिल होंगे। शाम को 5 बजे वापस  सीएम अशोक गहलोत जयपुर पहुंचेंगे।