करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
करौली जिले के टोडाभीम उपखंड क्षेत्र के गांव बेरोज और पदमपुरा के सहयोग से जय मां घटवासन क्रिकेट ग्राउंड में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का विधिवत रूप से समापन हुआ । समापन कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि भामाशाह रामनिवास मीणा कमालपुरा सरपंच सुशीला देवी, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मेघराम गोरडा, कमेटी सदस्य मलकेश, नरेश, जयसिंह मीणा द्वारा विजेता टीम मेहंदीपुर बालाजी को 51 हजार रुपये की राशि एवं शील्ड भेंट की गई तथा उपविजेता टीम कमालपुरा को इनाम की राशि 21 हजार रुपये नगद व शील्ड देकर सम्मानित किया।प्रतियोगिता का फाइनल मैच मेहदीपुर बालाजी एवं कमालपुरा के मध्य खेला गया । जिसमें कमालपुरा टीम द्वारा टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया । प्रतियोगिता में मेहदीपुर बालाजी की टीम के द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में पांच विकेट खोकर 178 रन का लक्ष्य प्रतिद्वंदी टीम के समक्ष रखा । जिसके जवाब में कमालपुरा की टीम 8 ओवर में 92 रन बनाकर आल आउट हो गई । प्रतियोगिता का खिताब मेहंदीपुर बालाजी की टीम के द्वारा 86 रन से जीत हासिल कर अपने नाम कर लिया । विजेता एवं उपविजेता टीम को मुख्य अतिथियों के द्वारा ईनाम की राशि एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया । वही क्रिकेट प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मेघराम गोरडा के द्वारा समस्त कमेटी सदस्य, गांव के पंच पटेलो, बड़े बुजुर्ग, युवा साथियों एवं महिलाओ सहित ग्रामीणों का साधुवाद धन्यवाद ज्ञापित किया गया । आपको बता दे, कि उक्त क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन बेरोज पदमपुरा BPPL - 2  दो गांव के मध्य जय मां घटवासन क्रिकेट ग्राउंड में दोनों गांव के समस्त गांव की ओर से आयोजित करवाया गया था । जिसका 11 जनवरी को पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मेघराम गोरडा व पंचायत समिति सदस्य मलकेश मीणा के द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया । जिसमें क्षेत्र की 64 टीमों ने भाग लिया और अपने बेहतर प्रदर्शन से दर्शकों की जमकर वाहवाई लूटी।