करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
ग्रामीण विकास एव पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा ने करौली में पुलिस लाइन के पीछे अवैध रास्ता निकालने की शिकायतो पर जांच के निर्देश दिए हैं।  स्थानीय लोगों की शिकायत पर मंत्री रमेश मीणा पुलिस लाइन के पीछे जांच के लिए पहुंचे। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुरलीधर प्रतिहार डीएफओ सुरेश मिश्रा करौली तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि स्थानीय लोगों ने सरकारी भूमि से अवैध रूप से रास्ता निकालने की शिकायत की है। वन अधिकारियों पर भी मिलीभगत के आरोप लगाए गए। आरोप है कि भू माफियाओं से मिलीभगत कर आवासीय कॉलोनी के लिए अवैध रूप से रास्ता निकाला गया है। मंत्री ने कहां की सरकारी भूमि से रास्ता निकालना अधिकारियों की लापरवाही है। उन्होंने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सीमांकन कराने और सरकारी भूमि को सुरक्षित करने के निर्देश दिए। साथ ही मामले की जांच करा कर दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।