सवाई माधोपुर-हेमेन्द्र शर्मा।
सवाई माधोपुर कृषि विभाग द्वारा जिले के मलारना डूंगर उपखंड क्षेत्र के शेषा में किसानों को ड्रोन से लिक्विड यूरिया स्प्रे का छिड़काव करने को लेकर जागरूक किया गया । कृषि आयुक्तालय जयपुर के निर्देशानुसार संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार सवाईमाधोपुर रामराज मीणा के नेतृत्व में उपनिदेशक चंद्रप्रकाश बढ़ाया, सहायक कृषि निदेशक हेमराज मीणा,सहायक कृषि अधिकारी रामप्रसाद मीणा और सहायक कृषि अधिकारी मलारना डूंगर राम सहाय मीणा की मौजूदगी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।सहायक निदेशक कृषि विस्तार रामराज मीणा ने बताया कि किसानों को जागरूक करने के लिए शेषा ग्राम पंचायत की निगोह नदी क्षेत्र में 20 हेक्टेयर गेंहू की फसल में ड्रोन से लिक्विड यूरिया का छिड़काव का प्रदर्शन किया गया। जहां ड्रोन की नई तकनीक को देखने के लिए बड़ी संख्या में किसानों का सैलाब उमड़ा। उन्होंने बताया कि ड्रोन भारतीय कृषि क्षेत्र में कारगर साबित होगा। सरकार ने नई तकनीक अपनाते हुए ड्रोन से फसलों में लिक्विड यूरिया के छिड़काव के लिए किसानों को जागरूक किया जा रहा है। जिससे फसलों में पानी की बचत के साथ अधिक गुणवत्ता पैदा होगी। कृषि अधिकारियों ने बताया कि कीटनाशक के मैनुअल छिड़काव की लागत बढ़ने के साथ ड्रोन के छिड़काव को एक प्रभावी विकल्प के रूप में देखा गया है। इसको लेकर कृषि विभाग की ओर से जल्द ही किसानों को ड्रोन खरीद पर सब्सिडी राशि भी दी जाएगी। ड्रोन से फसलों में छिड़काव को लेकर किसानों में खासा उत्साह देखा गया। यहां बड़ी संख्या में किसान ड्रोन से गेहूं की फसल में किए गए छिड़काव को देखने के लिए पहुंचे। इस दौरान ड्रोन से यहां करीब 20 हेक्टेयर गेहूं की फसल में लिक्विड यूरिया का छिड़काव करते हुए किसानों को फसलों को बचाने के लिए जागरूक किया।