जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय हो जाने के बाद रविवार को राजस्थान के अधिकांश इलाकों में तेज हवा बारिश और ओलावृष्टि की मार किसानों को और लोगों को झेलनी पड़ी है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को जनवरी को दक्षिण पश्चिम राजस्थान को छोड़कर अधिकांश स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि होने की भी समाचार मिले है। मौसम विभाग की माने तो रविवार को अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, टोंक, चूरू और नागौर में ओलावृष्टि, बारिश और झौकेदार हवाओं का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वही सोमवार को जनवरी से उत्तर और उत्तर पूर्वी जिलों में बारिश होगी। 31 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने लगेगा।
0 टिप्पणियाँ