जैसलमेर ब्यूरो रिपोर्ट।
वन एवं पर्यावरण मंत्री तथा जैसलमेर जिला प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी की अध्यक्षता में जैसलमेर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। प्रभारी मंत्री ने इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राज्य सरकार की मंशानुरूप जनकल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन कर पात्र लोगों को लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी विभिन्न स्तर पर लंबित आवेदनों का त्वरित निस्तारण कर योजनाओं के माध्यम से अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को बताया बेहतरीन प्रभारी मंत्री ने जिले में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के आंकडों की समीक्षा करते हुए कहा कि ये योजना स्वास्थ्य के क्षेत्र में राज्य के लिए वरदान है इसका लाभ सभी को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रयासों से जिले में इस योजना का प्रचार प्रसार भी शानदार हो रहा है। 
झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई के निर्देश।
हेमाराम चौधरी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को प्रशासन के सहयोग से जिले में झोलाछाप डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना एवं निःशुल्क जांच की भी समीक्षा की। प्रभारी मंत्री ने उचित मुल्य दुकानों के आवंटन की समीक्षा करते हुए खाली दुकानों के लिए जल्द विज्ञप्ति जारी करने एवं लापरवाह डीलर्स पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने जिले में सुचारू विद्युत आपूर्ति के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे ने कहा कि सभी अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर जिले में विकास कार्यो के लिए कार्य करें। जिले की विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध मे रैंकिंग की समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी अधिकारियों को विभागीय योजनाओं की नियमित मोनिटरिंग करने के निर्देश दिये। जिले की प्रभारी सचिव मंजू राजपाल ने पानी-बिजली, चिकित्सा, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा क्षेत्र में जिले की स्थिति की समीक्षा करते हुए आंकडो को नियमित रूप से अद्यतन करने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर टीना डाबी ने बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के सम्बन्ध में जिले की प्रगति, रैंकिंग एवं आंकडों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। बैठक में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।