करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
करौली के टोडाभीम कस्बे के वार्ड 18 में स्थित सैनी कॉलोनी में सर्दी के दिनों में भी वार्ड वासियों को पेयजल नहीं मिल पाने से पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है । वार्ड वासी पेयजल के लिए परेशान है । इसके साथ ही उन्हें दूरदराज से पानी के लिए भटकना पड़ रहा है । पेयजल किल्लत को लेकर वार्ड वासियों का गुस्सा फूटा और जलदाय विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया । वही खाली मटकी और बर्तन हवा में लहरा कर विरोध जताया और पीएचडी कार्यालय में पहुंच नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया । वार्ड वासियों सहित वार्ड पार्षद शिब्बूराम मीणा का आरोप है कि जलदाय विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को पेयजल किल्लत के बारे में कई बार अवगत कराने के बाद भी पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं करवाई गई है । इसके साथ ही वार्ड वासियों एवं वार्ड पार्षद के द्वारा कई बार विभाग के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन भी किया गया । लेकिन उसके बाद भी विभागीय अधिकारियों की नींद नहीं टूटी।  जिससे वार्ड वासियों को सर्दी के दिनों में भी पेयजल किल्लत से जूझना पड़ रहा है । वार्ड पार्षद ने बताया कि 31 जनवरी तक विभागीय अधिकारियों के द्वारा पेयजल समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गया है । यदि पेयजल समस्या का समाधान नहीं होता है तो वार्ड वासियों ने XEN ऑफिस का घेराव करने की चेतावनी दी है।