सवाई माधोपुर-हेमेन्द्र शर्मा।
पत्नी द्वारा पिता की जमीन में हक़ नही मांगने से नाराज एक पति ने अपनी ही पत्नी पर तेजाब डाल दिया। जिससे महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई । घायल महिला का गंगापुरसिटी के सामान्य चिकित्सालय में उपचार चल रहा है । घायल महिला के पर्चा बयान एंव पिता द्वारा सौंपी गई शिकायत के आधार पर वजीरपुर थाना पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है । दरअसल वजीरपुर थाना क्षेत्र की सेवा गांव निवासी प्रियंका की शादी करौली जिले के सौंप निवासी लखपत बगरिया के साथ हुई थी। दोनों पति पत्नी पिछले 10 सालों से गुजरात के सूरत में खाने कमाने के लिए रह रहे थे। इसी दौरान प्रियंका के पिता ने गंगापुर सिटी के नजदीक एक जमीन खरीदी थी। प्रियंका का पति लखपत बागरिया अपनी पत्नी प्रियंका से उसके पिता द्वारा खरीदी गई जमीन में हक मांगने का दबाव बना रहा था। प्रियंका के द्वारा पिता द्वारा खरीदी गई जमीन में हक नहीं मांगने से नाराज प्रियंका के पति लखपत बागरिया ने गुजरात के सूरत में ही अपनी पत्नी प्रियंका पर तेजाब डाल दिया । जिससे प्रियंका बुरी तरह घायल हो गई । सूचना मिलने के साथ ही प्रियंका के पीहर पक्ष के लोग सूरत पहुंचे और प्रियंका को अपने साथ ले आए और घायल प्रियंका को गंगापुर सिटी के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया। जहां उसका उपचार चल रहा है। प्रियंका के पिता पप्पू बावरिया ने प्रियंका के पति सहित ससुराल वालों के खिलाफ दहेज मांगने एंव मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है। वहीं वजीरपुर थाना पुलिस द्वारा लिए गए प्रियंका के पर्चा बयान में प्रियंका ने बताया कि उसका पति लखपत बागरिया प्रियंका पर उसके पिता द्वारा खरीदी गई जमीन में हक मांगने का दबाव बना रहा था और ऐसा नहीं करने पर उसके पति ने उस पर तेजाब डाल दिया । जिससे वह बुरी तरह से जल गई ।फिलहाल वजीरपुर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घायल प्रियंका का गंगापुर सिटी के सामान्य चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।
0 टिप्पणियाँ