श्रीगंगानगर-राकेश मितवा।
"द बुद्धा लाईव बैण्ड" द्वारा सेवाभावी आनंद सबके लिए प्रकल्पों के तहत केन्द्रीय कारागृह में महिला व पुरुष बंदियों के लिए सांस्कृतिक संगीतमयी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। द बुद्धा लाइव बैण्ड के मुख्य गायक संजय जाग्रत ने अपनी मधुर स्वर लहरियों से बंदियों, जेल प्रशासन व आए हुए अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया। गायक संजय जाग्रत ने कार्यक्रम का आगाज "आओगे जब तुम ओ साजना" गीत गाकर किया। इस कार्यक्रम में जेल में बंद तीन पुरुष बंदी व एक महिला बंदी द्वारा भी गीत गाकर, साथ ही कार्यक्रम के भागीदार बने व उप कारापाल ओम प्रकाश साहू ने भी अपनी मधुर आवाज से गीत गाकर सभी का अपनी ओर ध्यान आकर्षित किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी, दीवानें फैन क्लब के संस्थापक के.पी. योगी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कारागृह अधीक्षक डॉ. अभिषेक शर्मा ने की।
द बुद्धा लाईव बैंड के प्रमुख गायक संजय जागृत ने कहा जेल में बंद कैदी किसी ना किसी रूप में सजा काट रहे है। सजा काट रहे कैदी किसी भी मानसिक तनाव में न आये इसी सेवाभावी भावना के तहत केंद्रीय कारागृह में संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के.पी. योगी ने कहा कि बंदी के अनुशासन व कारागृह में चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों में भागीदारी बनने से समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का वर्तमान समय बहुत ही उपयोगी व प्रशंसनीय बताया।केन्द्रीय कारागृह के अधीक्षक डा.अभिषेक शर्मा ने कहा कि कोई भी जन्म से अपराधी नही होता कई बार न चाहते हुए भी परिस्थिति वश अपराधी बन जाता है। सामाजिक संगठन जब ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करते है तो जेल में सजा काट रहे बंदियों को भी अपनेपन का एहसास होता है और अपने किये पर पछतावा होता है।जेल अधीक्षक डॉ अभिषेक शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि केपी योगी व द बुद्धा लाइव बैंड से पधारें गायकार संजय जाग्रत व समस्त टीम का स्वागत कर आभार व्यक्त किया तथा सम्मान प्रतीक भेंट किया गया। इस कार्यक्रम में सह गायक अविनाश व की बोर्ड पर अमित भाटिया, ऑक्टोपैड पर टिंकू, लीड गिटार पर दिनेश व बेस गिटार पर मित्रेश्वर पटवा ने संगत की। इस दौरान जेल के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा कार्यक्रम में हिस्सा लिया गया कार्यक्रम में कारापाल गंगाराम बिश्नोई, उप कारापाल सुरेश कुमार, उप कारापाल ओम प्रकाश साहू व चिकित्सा अधिकारी शिवप्रीत सिंह शेरगिल, डॉ. जसमोहन सिंह, रवि चौधरी, जेल स्टाफ व चिकित्सा स्टाफ व मंत्रालयिक स्टाफ मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ