हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
हनुमानगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (किसान मोर्चा ) नगर मंडल डूंगराना के अध्यक्ष शंकर भाकर पर कुम्हार समाज के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप लगा है। शंकर भाकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर कुम्हार समाज के सदस्यों ने एसपी को ज्ञापन सौंपा। मंडल डूंगराना के अध्यक्ष शंकर भाकर पर कुम्हार समाज के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप लगा है। शंकर भाकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर कुम्हार समाज के सदस्यों ने एसपी को ज्ञापन सौंपा। कुम्हार समाज के एडवोकेट कुलदीप सिंह औलख ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (किसान मोर्चा ) नगर मण्डल डूंगराना के अध्यक्ष शंकर भाकर ने सार्वजनिक मंच पर कुम्हार समाज के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की। शंकर भाकर भारतीय जनता पार्टी के नगर मण्डल के अध्यक्ष पद पर आसीन हैं। शंकर भाकर की ओर से जातिवादी मानसिकता को दर्शाते हुए कुम्हार समाज पर की गई अमर्यादित टिप्पणी से पूरे कुम्हार समाज में आक्रोश है। उन्होंन जातिवादी बयान देकर विभिन्न वर्गों में शत्रुता, घृणा और वैमनस्य पैदा करने का प्रयास किया है, जो भारतीय दंड संहिता के तहत कानूनी अपराध है। उन्होंने शंकर भाकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि कार्रवाई नहीं होने पर कुम्हार समाज पूरे राजस्थान में आंदोलन करेगा।
0 टिप्पणियाँ