श्रीगंगानगर-राकेश मितवा।
श्रीगंगानगर के ग्रामीण क्षेत्र नेतेवाला गांव में एक युवक की हत्या के मामले में कांग्रेसी नेता को गिरफ्तार किया गया है। चुनावढ़ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कालूराम मेघवाल को गिरफ्तार किया है व उसके दो साथियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार कोशिश चल रही है। गौरतलब है कि नेतेवाला गांव में शनिवार रात प्रेम कुमार मेघवाल नामक युवक की आपसी लड़ाई में गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में प्रेम कुमार के भाई विनोद कुमार ने चूनावढ थाना में लिखित तहरीर देते हुए मामला दर्ज करवाया। आरोप है विनोद कुमार व उसका भाई सुरेंद्र, जगदीश व प्रेम कुमार घर पर ही थे ।इसी बीच रात करीब 11-12 बजे सुनील कुमार, सुनील कुमार का फूफा व उसका बेटा कालूराम मेघवाल तीन चार अन्य लोग उनके घर पर आए और आते ही उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। कालूराम मेघवाल ने प्रेम कुमार को जमीन पर गिरा कर उसके गले पर अंगूठे से जोर जोर से दबाना शुरू कर दिया। बाद में सब उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए। उनके जाने के बाद प्रेमकुमार जमीन पर पडा था जब उसे हिला कर देखा तो वह हिलडुल नहीं रहा था। उसे तुरंत पास में ही अस्पताल में ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। विनोद कुमार ने दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है। इसी बीच प्रेम कुमार के पोस्टमार्टम  को लेकर भी काफी मशक्कत हुई। जिला अस्पताल में पीड़ित परिवार ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव लेने से मना कर दिया। वहीं पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपी कालूराम मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया है। बता दे, कि कालूराम मेघवाल कांग्रेस पार्टी का नेता है वही गैस एजेंसी में गैस सिलेंडर सप्लाई का कार्य करता है।थानाधिकारी तेज सिंह ने बताया कि इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं शीघ्र ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।