सिरोही ब्यूरो रिपोर्ट।
मुख्यमंत्री के सलाहकार विधायक संयम लोढ़ा ने शिवगंज के टाऊनहॉल के समीप करीब चार करोड़ रूपए की लागत से निर्मित हो रहे पालिका के नवीन भवन का निरीक्षण कर अधिकारियों से कार्य प्रगति के बारे में जानकारी ली। इस दौरान विधायक रिवर फ्रंट भी पहुंचे तथा वहां प्रारंभ किए गए अस्थाई रेस्टोरेंट सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली। जानकारी के अनुसार विधायक लोढ़ा यूथ कांगे्रस विधानसभा अध्यक्ष प्रकाश मीना के साथ नगर पालिका के निर्माणाधीन भवन पहुंचे। जहां पालिका के कनिष्ट अभियंता ललित भारद्वाज ने विधायक को अब तक हुए कार्य प्रगति के बारे में जानकारी दी। कनिष्ट अभियंता ने विधायक को बताया कि भवन निर्माण का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। इसके एक माह में पूरा हो जाने का संभावना है। उन्होंने विधायक को बताया कि भवन का स्टेक्चर, लाईट फिटींग सहित अधिकांश जगहों पर प्लास्टर, सडक़ का कार्य पूरा हो गया है। वर्तमान में यहां रंगरोगन सहित दरवाजे, खिडकियां, गार्डन को विकसित करने का कार्य चल रहा है। यह कार्य भी शीघ्र ही पूरा हो जाएगा। विधायक ने अब तक हुए कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुए कार्य को एक माह में पूरा करने के निर्देश दिए।
0 टिप्पणियाँ