जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
एक तरफ जयपुर के चारों ओर जहां वो काटा, वो मारा जैसे शब्दों के साथ युवा मस्ती में मस्त दिखे वहीं बस्सी के कुछ युवा बेजुबान पक्षियों की जान बचाते हुए नजर आए। सामाजिक युवा संगठन संस्थान द्वारा गत 19 वर्षों से मकरसंक्रांति पर चायनीझ मांझे व डोर से पक्षियों के पंख कट जाते है या उलझ जाते है जिससे पक्षियों की जान तक चली जाती है। उनकी जान बचाने के लिए संस्थान द्वारा ऑपरेशन फ्री स्काई अभियान चलाया जा रहा है। संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा इसके लिए हैल्प लाइन नंबर जारी किया गया है और उपचार केंद्र गौर बाजार बालिका विद्यालय बस्सी के सामने स्थापित करके घायल पक्षियों को रेस्क्यू करके उनका उपचार कर उनकी जान बचाने की कवायद की जा रही है। इस दौरान संस्थान के अध्यक्ष हेमंत मीणा ,सचिव रामदयाल सैन एडवोकेट मनीष शर्मा ,पशुधन सहायक दिनेश सैनी , लैब टैक्नीशियन योगेश शर्मा आदि मोजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ