बूंदी ब्यूरो रिपोर्ट।
युवा मामले, खेल तथा सूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री अशोक चांदना ने हिण्डोली- नैनवां क्षेत्र के विकास के मामले में सबसे आगे है। हर क्षेत्र में विकास से आमजन के जीवन स्तर को ऊंचा उठेगा। विकास का यह क्रम निरंतर जारी रहेगा। हिण्डोली - नैनवां क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। चांदना बूंदी जिले के भीमगंज में 2.95 करोड़ राशि से लगभग 4 किलोमीटर सड़क निर्माण ( बीकरण व बील का खेड़ा की) होने पर ग्रामीणों की ओर से भीमगंज गांव में आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।.उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही व्यक्ति का सर्वांगीण विकास संभव है। शिक्षा से ही चहुंमुखी विकास के रास्ते खुलते है। बच्चों का शिक्षित करना परिजनों की जिम्मेदारी है। वर्तमान में सभी वर्गों को आरक्षण प्राप्त है। इसका लाभ उठाने के लिए शिक्षा की महत्ती आवश्यकता है। निर्धन परिवारों के बच्चों को उच्च शिक्षा के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए हिण्डोली- नैनवां क्षेत्र में 5 कॉलेजों की स्थापना की गई है। चांदना ने कहा कि किसानों को राहत देने के लिए हिण्डोली में कृषि मंडी शुरू की गई है। सर्दी के मौसम में सिंचाई के लिए दिन में बिजली उपलब्ध करवाकर किसानों को बड़ी राहत प्रदान की गई। आवागमन की बेहतर सुविधा के लिए क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। बडी संख्या में हो रहे विकास कार्यों से क्षेत्रवासियों का जीवन स्तर ऊंचा उठेगा। उन्होंने कहा कि चम्बल पेयजल परियोजना से क्षेत्र की पेयजल समस्या का स्थाई समाधान सुनिश्चित हो गया है। हिण्डोली-नैनवां क्षेत्र में 200 करोड़ की लागत से मिनी डेम और एनीकट के कार्य करवाए जा रहे है, इससे भूमिगत जल स्तर पर में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने चिरंजीवी योजना से प्रदेश के हर वर्ग को इलाज की सुविधा दी गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हर वर्ग के लिए कल्याण के लिए कार्य कर रही है। इस दौरान राज्यमंत्री ने भीमगंज से चेनपुरिया तक 3 किलोमीटर सड़क निर्माण की घोषणा भी की। इस अवसर पर बंदी जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर सहित बडी संख्या में आमजन मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ