अलवर ब्यूरो रिपोर्ट।
अलवर के भिवाड़ी में बसपा के प्रदेश महासचिव इमरान खान के आवास पर इनकम टैक्स की टीम ने मंगलवार को रेड मारी। दिल्ली से इनकम टैक्स विभाग की टीम अचानक इमरान खान के सभी ठिकानों पर पहुंची। इमरान खान विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। साथ ही उनकी गिनती बड़े कॉन्ट्रेक्ट बिल्डरों में होती है। उनकी कंपनी का टर्नओवर करोड़ों में है। मेव समाज के नेताओं में भी उनका नाम शामिल होता है। अभी तक अधिकारियों की तरफ से कोई अधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है। बसपा नेता इमरान खान के घर के अंदर और बाहर पुलिस का कड़ा पहरा है। किसी को अंदर आने जाने की अनुमति नहीं है। टीमें लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं। टीम की कार्रवाई पूरी होने के बाद ही पूरे मामले की जानकारी मिल सकती है।
0 टिप्पणियाँ