श्रीगंगानगर-राकेश मितवा।
श्रीगंगानगर विधायक राजकुमार गौड़ ने सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 3 एचएच में 3.74 लाख की लागत से निर्मित कमरा मय बरामदा तथा गांव 3 एचएच में इंटरलोकिंग सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस सड़क पर 9.99 लाख रूपये की लागत आयेगी। ग्रामीणों ने शिलान्यास करने पर विधायक गौड़ का उत्साहपूर्वक स्वागत-अभिनंदन किया। गौड़ ने कहा कि गंगानगर विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास के कार्य हुए है तथा आगे भी विकास कार्यों को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा।
कार्यक्रम में विधायक गौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश भर में हो रहे विकास और निर्माण कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य का आगामी बजट युवाओं और विद्यार्थियों पर केंद्रित रहेगा। अपने कार्यकाल में हुए विभिन्न विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए गौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से गंगानगर के विकास के लिए जब भी मांगा, वह मिला है। मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ एग्रीकल्चर कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज गहलोत की ही देन है। उन्होंने कहा कि गंगानगर में तीनों कॉलेज शुरू होने से जिले के विद्यार्थियों और युवाओं को लंबे समय तक इनका लाभ मिलता रहेगा।कार्यक्रम में विधायक गौड़ ने कहा कि गत चार वर्षों में निरन्तर विकास के कार्य किये जा रहे है तथा हर क्षेत्र में कोई न कोई विकास का कार्य अवश्य हुआ है। सड़क विकास की बात करे तो गंगानगर सड़क विकास में अग्रणी है। शहर की प्रमुख सड़कों को चौड़ा करने के साथ-साथ सोन्दर्यकरण किया जा रहा है। जिससे शहर की सुन्दरता में निखार आयेगा तथा आमजन को आवागमन में भारी राहत मिलेगी। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रा की सड़कों का भी विकास किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि गंगानगर विधानसभा में 200 करोड़ रूपये से अधिक की सड़कों का निर्माण करवाया जाना। इस बात का प्रमाण है कि गहलोत सरकार के पास विकास के लिये धन की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा प्रदेशभर में उल्लेखनीय निर्माण और विकास कार्य करवाये जा रहे हैं। जिनका लाभ न केवल वर्तमान में जनता को मिल रहा है, बल्कि आगामी पीढ़ियों को भी इनका लाभ मिलता रहेगा। इस अवसर पर विकास अधिकारी जितेन्द्र खुराना, जिला परिषद सदस्य रीटा सुरेन्द्र पारीक,  सतनाम सिंह,भूप तलनिया, भरतवीर, सोहन खान सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।