करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
मकर संक्रांति के पर्व पर जिला मुख्यालय सहित जिलेभर मे रविवार को दान-पुण्य का दौर चला।भामाशाह और लोगो ने विभिन्न जगहो पर स्टाॅल लगाकर गरीब,असहाय, वृद्ध, विधवाओं, अपंग, जरूरतमंद,महिला पुरुषों को कपड़े, शाल, पैसे, खाद्य पदार्थ देकर लोगो की मदद की। वही गायो के लिये चारा, घास डलवाया गया। मकर संक्रांति के पर्व को देखते हुये क्षेत्र के प्रसिद्ध मदनमोहनजी मंदिर कैलादेवी आस्था धाम में श्रद्धालुओं की सुबह से ही भीड़ देखी गई। श्रद्धालुओं ने मंदिर के बाहर बैठे भिखारियों को दान में देकर पूण्य कमाया। मकर संक्रांति के पर्व पर शहर में लोगों की भीड रही। आपको बता दें, कि इस बार जिले में 2 दिन मकर संक्रांति का त्यौहार बनाया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में 14 जनवरी को त्यौहार मनाया गया तो वही शहरों में और कई जगह गांवो में 15 जनवरी को मकर संक्रांति का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है। इधर मंडरायल उपखंड के चंबल मार्ग स्थित दिव्यांग गौशाला में लोगों ने पहुंचकर गायों को हरा चारा और खिचड़ी खिलाई साथ ही दिव्यांग गायों की व्यवस्था के लिए पैसों का भी दान किया।
0 टिप्पणियाँ