जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान ठंड की चपेट में है। चूरू मांउट आबू, सीकर के फतेहपुर सहित कई इलाकों मे पारा शून्य पर आ गया है। तापमान मे गिरावट की वजह से खुले इलाकों में बर्फ जम गई। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन के लिए तेज कड़ाके की सर्दी की चेतावनी जारी करते हुए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। यहां पर घना कोहरा पड़ने, तेज शीत लहर चलने और फसलों में पाला पड़ने की आशंका जताई है। वही गुरूवार को शिक्षा विभाग की ओर से घोषित शीतकालीन अवकाश खत्म हो रहे है। ऐसे मे बच्चों को भी सर्दी का सामना करना पड सकता है। जानकारी के मुताबिक राजस्थान मे तेज सर्दी को देखते हुए शिक्षा विभाग मकर संक्रांति तक स्कूलों मे अवकाश बढा सकता है। वही संबधित जिलो के जिला कलेक्टर भी मौसम को देखते हुए कोई सख्त एक्शन ले सकते है।
0 टिप्पणियाँ