डूंगरपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
अनुसूचित जाति एवं वित्त विकास निगम अध्यक्ष (राज्यमंत्री) डॉ. शंकर यादव डूंगरपुर के गुमानपुरा स्थित टीएडी छात्रावास पहुंचे। यहां उन्होंने दो दिवसीय गांधी दर्शन आवासीय प्रशिक्षण शिविर के आयोजन को लेकर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के पदाधिकारी भी साथ थे। डॉ. यादव ने प्रशिक्षणार्थियों के आवास, भोजन, प्रशिक्षण सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिहाज से छात्रावास में उपलब्ध सुविधाओं और संसाधनों की जानकारी ली। डॉ. यादव ने बताया कि महात्मा गांधी ने कहा था कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है। डूंगरपुर के गुमानपुरा में ग्रामीण परिवेश में प्राकृतिक माहौल में दो दिन तक गांधी दर्शन पर चिंतन होगा। शिविर में पांच सौ से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे। इनमें 100 से अधिक महिला प्रतिभागी होंगी। डूंगरपुर जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत से दो लोग शिविर में शामिल होंगे। दो दिन तक योग-प्राणायाम, श्रमदान, प्रभात फेरी, गांधी दर्शन प्रशिक्षण, सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। डूंगरपुर जिला कलक्टर ने गांधी दर्शन आवासीय प्रशिक्षण शिविर के लिए विभागवार जिम्मेदारी तय की है।
0 टिप्पणियाँ