जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
ऊर्जा दक्षता ब्यूरो, विद्युम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक व्हीकल धारक उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए सार्वजनिक एवं निजी चार्जिंग स्टेशनों के स्थान की जानकारी हेतु नेशनल वेब पोर्टल एवं मोबाईल एप्लीकेशन का निर्माण किया है।निगम द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार सभी प्रकार के सार्वजनिक एवं निजी चार्जिंग स्टेशनों का www.evyatra.beeindia.gov.in/ bee-ev-web/register-charging-point operator पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया जाना अनिवार्य है । समस्त सार्वजनिक एवं निजी चार्जिंग स्टेशन, बैरी स्वैपिंग एवं बैट्री चार्जिंग संचालकों को राज्य नोडल एजेन्सी जयपुर डिस्कॉम के माध्यम से चार्जिंग स्टेशन का समस्त डाटा पोर्टल पर साप्ताहिक आधार पर अपलोड एवं अपडेट करवाया जाना आवश्यक है।