करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सचिव एवं जिला प्रभारी सचिव डॉ. पृथ्वी ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अधिकारियो को सक्रिय रहकर आमजन को सरकार की फलैग्शिप एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का पात्रता के अनुसार समय पर लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें। जिला प्रभारी सचिव शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होने समीक्षा के दौरान स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी को महात्मा गांधी विद्यालय मे आगामी समय मे नामांकन बढाने, मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना की समय समय पर मॉनिटरिंग करने एवं मुख्यमंत्री निशुल्क पोशाक वितरण योजना के तहत शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को पालनहार योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत समीक्षा कर शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लंबित प्रकरणों का समय सीमा मे निस्तारण करने तथा अनुप्रति योजना के तहत जिले मे छात्र छात्राओं को जागरूक करने, कृषि विभाग के अधिकारी को कृषि प्रसंस्करण के तहत कार्य करने एवं आटा मील सहित अन्य संबंधित उद्योगो की संख्या बढाने, उद्योग विभाग के अधिकारी को मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के तहत शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्होने बैठक मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी निर्देशित किया कि शुद्ध के लिये युद्ध अभियान की मॉनिटरिंग करने, निशुल्क जांच व दवा योजना के तहत सरकार की भावना के अनुरूप निशुल्क जांच व दवा योजना का आम लोगो को अधिक सेे अधिक लाभ मिले। इसके अलावा उन्होने कहा कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना मे अधिक से अधिक पंजीकरण करवाये एवं पीएमओ हिण्डौन को योजना के तहत अधिक से अधिक लोगो का ईलाज कर क्लेम बुक करने के निर्देश भी दिये। प्रभारी सचिव ने बैठक मे नगर परिषद के अधिकारी को इंदिरा रसोई योजना के तहत खाने की गुणवत्ता की समय समय पर निरीक्षण करने, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लक्ष्य प्राप्त करने के साथ साथ बैठक मे मुख्यमंत्री किसान मित्र उर्जा योजना, युवा संबंल योजना, कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना राजीव गांधी उत्कृष्ट छात्रवृति योजना, इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना, उडान योजना सहित जिला परिषद की ठोस तरल कचरा प्रबंधन, पीएम आवास योजना एवं मनरेगा, महात्मा गांधी अंग्रेजी मॉडल स्कूलों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होने विभिन्न सरकारी योजनाओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियो को शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश भी दिये।बैठक मे जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि जिले मे विभिन्न योजनाओं के तहत आमजन को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ दिलवाया जा रहा है। उन्होने विभिन्न फ्लैग्शिप एवं अन्य योजनाओं मे शतप्रतिशत कार्य करने का आश्वासन दिया।
बैठक मे अति. जिला कलेक्टर मुरलीधर प्रतिहार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी महावीर प्रसाद नायक, उपवन संरक्षक डॉ रामानन्द भांकर, सीएमएचओं डॉ दिनेश चंद मीना, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता आर सी शर्मा,  सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।