जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला पत्रकार नगर के 571 आवंटी पत्रकारों की चलो नायला मुहिम सोमवार से फिर शुरू हो गई है। जेडीए की स्कीम में लॉटरी से आवंटित हो चुके भूखंड के पट्टे जारी करने की मांग को लेकर 29 सितम्बर से शुरू हुई मुहिम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आश्वासन के बाद पिछले कुछ दिनों से रुकी हुई थी। लेकिन पट्टे जारी होने में लग रही देरी से रुष्ट आवंटी पत्रकारों ने सोमवार से फिर से हुंकार भर दी है।आवंटियों का कहना है कि उन्हें नौ साल पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शासन में समस्त शर्तों और नियमों के अनुसार चयनित कर लॉटरी निकाली गई थी। इसके बाद सभी के अग्रिम राशि के डीडी भी जेडीए ने जमा कर लिए थे। जेडीए की वेबसाइट में भी सभी आवंटी अपने अपने प्लॉट के मालिक दर्शाए गए हैं तो फिर उन्हें पट्टे जारी करने में देरी क्यों की जा रही है। जबकि मुख्यमंत्री गहलोत कई मर्तबा कह चुके हैं कि वे उन्हें पट्टे दे रहे हैं। पट्टा वितरण में हो रही देरी से रुष्ट आवंटियों ने पांच पांच आवंटियों के जत्थे बनाकर मुख्यमंत्री निवास पर प्रतिदिन पहुंचने की सोमवार से शुरुआत की है। पहले दिन के जत्थे में पत्रकार शीशराम खासपुरिया, लोकेन्द्र सिंह फौजदार, आरसी गोड, भीमसिंह लोदवाल शामिल हुए। उन्होंने पांचवें नाम के रूप में पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला के स्टार आवंटी एनडीटीवी के विजय त्रिवेदी को अपने जत्थे का आइकन बनाकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है। सभी आवंटियों की जेडीए के आवंटित प्लॉट की जमा राशि की रसीदें भी संलग्न कर मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी देवाराम सैनी से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन व रसीदें सौंपकर मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा है। चलो नायला संगठन के तत्वावधान में आवंटियों के जत्थे रोजाना अब मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचेंगे और अपने पट्टे शीघ्र जारी करवाने की मुख्यमंत्री जी से मांग करेंगे।
0 टिप्पणियाँ