जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
विद्या अदिति फाउंडेशन द्वारा सुमेर नगर मानसरोवर स्थित विद्या अदिति स्कूल में निशुल्क कैम्प आयोजीत किया गया।यह निशुल्क कैंप विशेष रूप से निशक्त जनों के लिए था। इस निशुल्क कैम्प के मुख्य अतिथि डॉ मीनल गर्ग और नारायणा अस्पताल के डॉ डी.सी. गुप्ता नारायण रहे। इस कैंप में सभी निशक्त जनों को सभी सेवाएं मुफ्त दी गई। शिविर की आयोजक विद्या अदिति फाउंडेशन की संस्थापिका सोनू तिवारी थी।
0 टिप्पणियाँ