हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
क्षेत्र मे कड़ाके की सर्दी को देखते हुए श्रीराम बीज भंडार संचालक व भामाशाह रजनीश राजेन्द्र बिजारणिया द्वारा हनुमानगढ़ जिले के रावतसर कस्बे के चाइयाँ गाँव मे स्थित गौतम ईंट भट्टे पर श्रमिक वर्ग के बच्चों को इंपोर्ट गर्म जैकेट,टोपियां,जुराब वितरण की गई। रजनीश ने बताया कि जिले में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष द्वारा जो मुहिम चलाई जा रही है। इसमें हमारे परिवार द्वारा 75 बच्चों को गर्म वस्त्र वितरण किए गए। इस मौके पर उपखंड अधिकारी रवि कुमार सीडीपीओ रेनू चौधरी रावतसर पुलिस थाना से उप निरीक्षक हरबंस लाल सहायक उपनिरीक्षक सत्यनारायण, यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष चांद बतरा उपाध्यक्ष हिमांशु शर्मा मौजूद रहे। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र कुमार गोयल द्वारा सर्दी को देखते हुए झुग्गी झोपड़ी में रह रहे वंचित वर्ग के बच्चों व ईंट भट्टो पर प्रवासी श्रमिकों के बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए भामाशाहों के सहयोग से गर्म वस्त्रों का वितरण की मुहिम चला रखी है।गोयल ने बताया कि शिक्षा से बड़ा कोई दान नहीं है और भामाशाह रजनीश बिजारणियां परिवार द्वारा जो यह गर्म वस्त्रों का जो दान दिया जा रहा है बहुत ही सरहानीय है। बिजारणियां परिवार द्वारा पूर्व में भी जरूरतमंद बच्चों के लिए पाठ्य सामग्री व शहर में गर्मी को देखते वाटर कूलर लगाकर दान पुण्य में आगे आकर कार्य किया वो बहुत ही सरहानीय है। उपखंड अधिकारी रवि कुमार ने सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष गोयल की वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा जोड़कर मुख्यधारा लाया जाना और उनके सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों को प्रशंसनीय बताया और भामाशाह परिवार को शुभकामनाएं दी। सीडीपीओ रेणुबाला चौधरी ने बच्चों को मुख्यधारा में लाना बहुत ही नेक कार्य बताया और भामाशाह रजनीश बिजारणियां परिवार द्वारा सर्दी से बचाव के लिये गर्म वस्त्र दान को सर्वोपरी बताया। वही भट्टा संचालक श्रवण कुमार शर्मा ने बताया कि सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष की मुहिम शिक्षा से ईंट भट्ठा के प्रवासी श्रमिकों के नोनिहालों के लिए संस्कारित पाठशाला खोलने का अभियान जो चला रखा है वो काबिले तारीफ है हम भी इस मुहीम मे शामिल होकर 3 भट्टो पर शीघ्र स्कूल खोले जा रहे है। इस मौके पर ईंट भट्टे पर आकर 75 बच्चों को गर्म स्वेटर, टोपियां, अतिथियों द्वारा बच्चो को पहनाई गई है। इस मौके पर रमन बिजारणिया, विजय बिजारणियां, मांगीलाल बिजारणिया,जगदीश राइका, चांद बतरा, हिमांशू शर्मा, गणमान्य व सैकडों श्रमिक व बच्चे मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ