हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
हनुमानगढ़ बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र कुमार गोयल ने कांग्रेस सरकार के मंत्रियों से जयपुर मे मुलाकात कर हनुमानगढ़ जिले में बाल कल्याण समिति द्वारा बालहितों में किये जा रहे कार्यों से अवगत करवाया। गोयल ने बालश्रम, नशाखोरी एवं बालकों को अपराधिक गतिविधियों से मुक्त करवाने के विषय में विस्तार से बताया। इस दौरान मंत्रियों को चरण पादुका अभियान, हर हाथ कलम,वंचित वर्ग के बच्चों के कड़ाके की सर्दी से बचाव हेतु गर्म बस्त्र अभियान व ईट भट्टों पर प्रवासी श्रमिकों के बच्चों के लिए खोले जा रहे निशुल्क विद्यालय अभियान की सराहना करते हुए महिला एवं बाल अधिकारिता विभाग मंत्री ममता भूपेश, हनुमानगढ़ जिला प्रभारी मंत्री गोविंद राम मेघवाल व सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री टीकाराम जुली ने समिति के नवाचारों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा की ऐसे नवाचारों को पूरे प्रदेश में लागू करवाने का प्रयास करेंगे। सभी ने मंत्रालय की तरफ से बालहितों में पूर्ण सहयोग का भरोसा भी दिलाया और ममता भूपेश ने शीघ्र जिले में विजिट करने की बात भी कही। इस मौके पर राजस्थान नर्सिंग कॉउंसिल उपाध्यक्ष अजय (गुड्डू)अग्रवाल ,रावतसर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवीलाल मटोरिया,मुकेश सहारण आदि मौजूद रहे।