दौसा ब्यूरो रिपोर्ट।
दौसा विधानसभा क्षेत्र में शैक्षिक उन्नयन व गुणावपूर्ण शिक्षा के लिए दौसा विधायक व कृषि विपणन राज्यमंत्री मुरारी लाल मीणा द्वारा क्षेत्र में निरंतर शैक्षिक कार्य करवा रहे हैं। वहीं अपने स्तर पर अनेक शैक्षिक प्रोत्साहन योजनाएं संचालित कर रहे हैं, उनमें से एक हवाई उड़ान योजना जिसके अंर्तगत दौसा विधानसभा क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त बालक बालिकाओं को हवाई सैर कराई जाती है। राज्यमंत्री मीणा ने हवाई सैर के दौरान कहा कि मेरा मकसद शिक्षा के द्वारा विकास के दरवाजे खोलना है। उन्होंने कहा कि शैक्षिक विकास ही सही मायने में स्वस्थ समाज की कड़ी है। यह राजनीति से परे सामाजिक सरोकार का कार्य है जो अनवरत जारी रहेगा। जिला निष्पादन समिति सदस्य अभय सक्सैना एवं एपीसी रंगलाल मीणा ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत जयपुर से हवाई उड़ान के जरिए उदयपुर पहुंचा छात्रों व उनके अभिभावकों का दल जिसमें स्वयं राज्यमंत्री मुरारीलाल मीणा शामिल थे। उन्होंने उदयपुर के ऐतिहासिक व पर्यटन स्थले का अवलोकन किया। इस अवसर पर छात्रा र्हषित शर्मा, दीक्षा शर्मा, सचिन बैरवा, करिश्मा बैरवा आदि ने कहा कि हमें उदयपुर के विभिन्न पर्यटन स्थलों का दौरा कर बहुत अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि दौसा विधायक व कृषि विपणन राज्यमंत्री सही मायने में शिक्षा के महत्व को समझने वाले सच्चे जनसेवक हैं । भ्रमण के दौरान अभिभावको ने कहा कि राज्यमंत्री मीणा की यह योजना प्रदेश स्तर पर संचालित करने योग्य है।