जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला पत्रकार नगर के 571 आवंटियों का मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचकर आवंटन दस्तावेज जमा कराने का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। सोमवार को छठे जत्थे में शामिल आवंटियों ने सीएमआर पहुंचकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलाने की मांग की, लेकिन मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में अधिकारियों ने ही पत्रकारों के जत्थे से प्रार्थना पत्र और आवंटन के कागज जमा किए। सोमवार को पत्रकार आशुतोष निगम, दिनेश शर्मा अधिकारी, मुन्ना खान, मोहन सिंह और चंचल मोहन माथुर ने सीएमआर पहुंचकर अधिकारियों को 9 साल से अटके पट्टों की वास्तविकता से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जब उनके कागज सच्चे हैं। निर्धारित प्रक्रिया और पात्रता पूरी करने पर ही उन्हें प्लॉट आवंटित किए गए थे तो पट्टे क्यों नहीं दिए जा रहे। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत सरकारी जमीनों तक के कब्जे नियमित किए जा रहे हैं। उनके तो जेडीए से नियमानुसार आवंटित प्लॉट हैं। जिसके रुपए जमा है। बाकी राशि सभी देने को तैयार हैं। चलो नायला संगठन के तत्वावधान में आवंटियों का आंदोलन पट्टे मिलने तक जारी रहेगा।