जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर धरने पर बैठे भाजपा के राज्य सभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने अपना विरोध आज आठवें दिन भी जारी रखा। जहाँ एक और गहलोत सरकार ने विधानसभा में साफ़ कर दिया है कि इस मामले को वे सीबीआई को नहीं देंगे तथा साड़ी न्यायोचित कार्यवाही राज्य सरकार की विभिन्न एजेंसियां कर रही है वहीँ डॉ. मीणा भी अपनी मांग पर अडिग हैं। इस सब से इतर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का समर्थन मिलने के बाद जहाँ डॉ. किरोड़ी उत्साहित हैं वहीँ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पर भी दबाव बना और ाखित उनको भी आगरा रोड़ स्थित धरना स्थल पर पहुँचाना पड़ा। पूनिया ने डॉ. किरोड़ी के धरने और उनकी मांगों के आरती अपना पूरा समर्थन जताया हालांकि ऐसा करने में उन्हें आठ दिन लग गए।
0 टिप्पणियाँ