श्रीगंगानगर-राकेश मितवा।
श्रीगंगानगर में नई धान मंडी की 14 दुकानों के आवंटन का मामला विवाद की भेंट चढ़ता जा रहा है। अब इस मामले में किसान संगठन भी कूद पड़े हैं। गंगानगर किसान संगठन की ओर से मंगलवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर धान मंडी में 14 दुकानों के आवंटन को प्रक्रिया को रोक कर इसकी जगह कॉमन पीड बनाने की मांग की गई है। किसानों का कहना है कि मंडी किसानों और व्यापारियों दोनों की है केवल व्यापारियों के लाभ के लिए इस मंडी की जगह पर दुकानें काटकर आवंटन चंद व्यापारियों को किया जा रहा है जो पूर्णता गलत है।इधर सीजन के दिनों में मंडी में किसानों को अपना माल सड़कों पर रखना पड़ता है। ऐसे में जगह की कमी है फिर भी इस जगह पर व्यापारियों की मिलीभगत से यहां 14 दुकानों का आवंटन की प्रक्रिया चल रही है।किसान संगठनों ने आज ग्रामीण किसान मजदूर समिति के जरिए इस मांग के साथ-साथ अन्य मांगों की ओर भी जिला कलेक्टर का ध्यान आकर्षित कराया है। किसानों ने बंद पड़ी लिंक चैनल पर पौंड का निर्माण करने, प्रदेश में डीजल पेट्रोल के भाव एक समान किए जाने ,लघु सीमांत किसानों को प्रमाण पत्र जारी करने, नहरी विभाग में रिक्त पड़े पदों को अति शीघ्र भरने संबंधी कई मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा है।