करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
राज्य सफाई कर्मचारी आयोग जयपुर के सदस्य सत्यनारायण भूमल्या ने कहा कि आमजन की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाना एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन एवं सफाई कर्मचारियों तक पहुंचाना आयोग का मुख्य दायित्व है। इसके लिये समस्त अधिकारी सक्रिय रहकर समन्वयता के साथ योजनाओं के प्रति आमजन को जागरूक कर उन्हे लाभ पहुचाना सुनिश्चित करें। आयोग के सदस्य बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित अधिकारियों एवं सफाईकर्मियों के प्रतिनिधियों की समीक्षात्मक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि सफाई कर्मचारियों को उनका अधिकार दिलवाने तथा सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाकर उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लगातार प्रयास किये जा रहे है। राज्य सरकार द्वारा सफाई कर्मचारियों को लाभान्वित करवाने के लिये अनेक योजनाये संचालित की जा रही है। सभी सफाई कर्मचारियों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में लाभान्वित करवाने के लिये सक्रिय रहकर कार्य करे और उन्हे समय समय पर जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक भी करते रहे।उन्होने बैठक में सफाई कर्मचारी भर्ती में वाल्मिकी समाज को प्राथमिकता देने, सभी सफाई कर्मचारियों से बराबर का काम लेना तथा सभी कर्मचारियों की पीपीएफ की राशि उनके खाते में जमा करवाने, बैठक मे प्राप्त ज्ञापनो एवं आवेदनों पर सकारात्मक रूप से कार्यवाही करने, सफाई कर्मियों को सफाई के दौरान सफाई उपकरण उपलब्ध करवाने, मृतक कर्मचारी के आश्रित को शीघ्र नौकरी देने, सफाई कर्मचारियों का बकाया भुगतान करने एवं समय पर पदोन्निति करने सहित अन्य मांगो एवं समस्याओ का समाधान करने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होने बैठक मे वाल्मिकी समाज में सफाई कर्मचारियों एवं उनके प्रतिनिधियों से सीधे चर्चा की और समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिये।इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर मुरलीधर प्रतिहार ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार सफाई कर्मचारियों को उनके अधिकार दिलवाने के लिये सकारात्मक रूप से कार्य किये जायेगें एवं जो समस्याऐं एवं मांग बैठक मे रखी गई है उनका शीघ्र ही समाधान का आश्वासन भी दिया। इस दौरान नगर परिषद करौली आयुक्त नरसी मीना, हिण्डौन कीर्ति कुमावत, अधिशाषी अधिकारी सपोटरा शंभूलाल मीना, अधिशाषी अधिकारी टोडाभीम, पुलिस उपाधीक्षक करौली, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना सहित सफाई कर्मचारी एवं उनके प्रतिनिधी उपस्थित रहे।