हनुमानगढ़ जंक्शन सुरेशिया में लंबे समय से सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल की प्रेरणा से मन की उड़ान फाउंडेशन के सहयोग से संचालित संस्कारित पाठशाला में अध्यनरत झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले वंचित वर्ग के बच्चों को कड़कड़ाती ठंड से बचाव के लिये उच्च क़्वालिटी के गर्म जैकेट,टोपीयां ,जुराब एवं दस्तानों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रतिभा देवठिया, एडीआर कोर्ट से न्यायधीश संदीप कौर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने की। मन की उड़ान फाउंडेशन के राकेश बसवाना ने बताया कि उक्त पाठशाला में सर्दी से बचाव के लिए कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल की प्रेरणा से स्वामी विवेकानंद कॉलेज के प्राचार्य भामाशाह देवेंद्र छाबड़ा ने बच्चों को गर्म जैकेट, टोपी,जुराब व दस्तानों का वितरण किया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रतिभा देवठिया ने बताया कि सर्वप्रथम सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष गोयल व मन की उड़ान फाउंडेशन द्वारा अंतिम पंक्ति के अंतिम बच्चे को शिक्षा से जोड़ने के लिए चलाई जा रही यह संस्कारित पाठशाला सराहनीय है और जो गर्म जैकेट व सामग्री दी बहुत ही उच्च श्रेणी की है। इसी के साथ-साथ इसमें सहयोग देने वाले और बच्चों की जरूरत को समझने वाले भामाशाह भी बेहद सराहनीय सहयोग कर रहे हैं वो साधुवाद के पात्र है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संदीप कौर ने कहा कि जरूरतमंद की सेवा करने वाला पुण्य का भागी होता है। जरूरतमंद बच्चों को बालश्रम,कचरा बीनने से मुक्त करवाकर शिक्षा से जोड़ने से बड़ा पुण्य कोई नहीं है। इस कार्य के लिए बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल बधाई के पात्र हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने कहा कि हमारा प्रथम उद्देश्य बच्चों को नशे , कचरा बीनने व बालश्रम से मुक्त करवाना है और उसी के साथ साथ इन्हें शिक्षा से जोड़कर मुख्यधारा में लाना हमारा सामाजिक कर्तव्य भी है। उन्होंने कहा कि भामाशाह देवेंद्र छाबड़ा जैसे सज्जन व्यक्तियों के सहयोग से जिले में ऐसी पाठशालाएं निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि इस पाठशाला में 87 बालक बालिकाएं जो पूर्व में नशे में लिप्त,कचरा बीनने व बालश्रम एवं अन्य कार्यों लिप्त थे। उन्हें मुक्त करवा शिक्षा से जोड़कर संस्कार भी सीखाकर मुख्यधारा में लाया गया है। इनके खाने की हर दिन की व्यवस्था नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल द्वारा इंदिरा रसोई से करवाई गई है। इसी के साथ साथ मन की उड़ान फाउंडेशन के सदस्य नियमित रूप से बच्चों को अध्ययन करवा रहे हैं। इस मौके पर बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक प्रेमाराम,समाजसेवी रजनीश बिजारणियां, चांद बतरा, संजीव भादू, गौरव, पार्षद रमजान अली, निरंजन नायक,प्रकाश कुमार आदि मौजूद रहे।
- Home
- Divisions
- _Ajmer
- __Ajmer
- __Bhilwara
- __Nagaur
- __Tonk
- _Bharatpur
- __Bharatpur
- __Dholpur
- __Karauli
- __Sawai Madhopur
- _Bikaner
- __Bikaner
- __Churu
- __Hanumangarh
- __Sri Ganganagar
- _Jaipur
- __Jaipur
- __Alwar
- __Jhunjhunu
- __Sikar
- __Dausa
- _Jodhpur
- __Jodhpur
- __Barmer
- __Jaisalmer
- __Jalore
- __Pali
- __Sirohi
- _Kota
- __Kota
- __Baran
- __Bundi
- __Jhalawar
- _Udaipur
- __Udaipur
- __Banswara
- __Chittorgarh
- __Dungarpur
- __Pratapgarh
- __Rajsamand
- Specials
- Weekly Features
- Rajasthan Positive
- Gallery
- The Audio Files
- Live
0 टिप्पणियाँ