अलवर ब्यूरो रिपोर्ट।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने अलवर जिले में जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाओं को सुना। जनसुनवाई में आए फरियादियों द्वारा मंत्री जूली को अपनी समस्याओं से अवगत कराने पर उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को इसके त्वरित निस्तारण के संबंध में निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जीरो टोलरेंस की नीति पर कार्य रही है व आमजन कि समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए मुख्यालय पर नियमित रूप से जनसुनवाई की जा रही है। जनसुनवाई में जिले व प्रदेश भर से आए लोगों की समस्याओं का समाधान करने की दिशा में विभागीय अधिकारियों को लगातार निर्देश दिए जाकर उनकी समस्याओं के समाधान किए जा रहे हैं। मंत्री जूली ने शहीद श्रीराम गुर्जर की वीरांगना को राजकीय विद्यालय का नाम शहीद के नाम पर रखने एवं उमरैण के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा रूंध सुन्दरबास बावरियों की ढाणी के प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों की मांग पर कक्षा कक्ष निर्माण के लिए आश्वस्त किया।