कोटा ब्यूरो रिपोर्ट।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री एवं कोटा जिला प्रभारी परसादी लाल मीणा ने कोटा के इटावा एवं सुल्तानपुर क्षेत्र में भ्रमण एवं निरीक्षण कर फ्लैगशिप योजनाओं समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली इन फ्लैगशिप योजनाओं की क्रियान्विति प्रभावी तरीके से की जाए। कोई भी पात्र इन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित ना रहे। मीणा ने इटावा में कृषि उपज मंडी के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि योजनाओं की सघन मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि योजनाओं को समय पर पूरा करें। जिन योजनाओं में कोई अड़चन आ रही हो तो अवगत कराएं ताकि राज्य स्तर पर उनका निराकरण कराया जा सके। उन्होंने खातौली में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। वहां दवाओं की स्थिति जांची। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन की स्थिति बहुत खराब है। नवनिर्मित भवन बनकर तैयार है फिर भी शिफ्ट क्यों नहीं कराया गया। इस पर एसडीएम तथा सीएमएचओ ने रास्ते की समस्या से अवगत कराया। उन्होंने निर्देश दिए की मुख्य सड़क से नवनिर्मित भवन तक रास्ते के लिए भूमि अधिग्रहण संबंधी कार्रवाई नियमानुसार करते हुए जल्द से जल्द नए भवन में शिफ्ट किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सीएचसी पीएचसी में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना अंतर्गत निर्धारित सभी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए । निशुल्क जांच के लिए मशीनें दुरुस्त रहें।जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। जिला प्रभारी मंत्री ने क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित परिवारों को मुआवजा एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही शीघ्र करने, नन्दी गौशाला की स्थापना, कृषि कार्य करते समय अंगभंग एवं मृत्यु के मामलों में पीड़ित को त्वरित सहायता देने, खाद्य सुरक्षा योजना में पात्र लोगों को जोड़ने, नौनेरा नारायणपुरा सड़क, चम्बल नदी पुल पर क्षतिग्रस्त मार्ग को दुरूस्त करने आदि के संबंध में भी निर्देश दिए। उन्होंने पालनहार योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, कन्यादान हथलेवा योजना, सिलिकोसिस नीति, इंदिरा रसोई योजना इत्यादि फ्लैगशिप योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में मौजूद पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा ने इटावा में उप जिला अस्पताल तथा ट्रॉमा सेंटर के लिए अनुरोध किया जिसके लिए प्रभारी मंत्री ने आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।विधायक ने नौनेरा परियोजना का अधिशाषी अभियंता कार्यालय कोटा के बजाय इटावा या सुल्तानपुर में रखने की मांग रखी। इस के लिए प्रभारी मंत्री संबंधित अधिकारियों को इस बाबत प्रस्ताव बनाकर भिजवाने के निर्देश दिए। विधायक ने गणेशगंज लिफ्ट परियोजना में धोरे बनाने, ड्रेनों की सफाई की ओर भी ध्यान आकृष्ट कराया। बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। 

सुल्तानपुर पंचायत समिति में की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा।

जिला प्रभारी मंत्री ने सुल्तानपुर पंचायत समिति सभागार में आयोजित फ़्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि सभी फ्लैगशिप योजनाओं एवं राज्य सरकार के अन्य कार्यक्रमों में श्रेष्ठ प्रगति अर्जित की जाए। सभी पात्र व्यक्तियों को योजनाओं में लाभान्वित किया ए । शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में प्रतिदिन सैंपल लिए जाएं। शिक्षा विभाग के अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के लिए प्रस्ताव भिजवाएं। बैठक में मौजूद पंचायत राज जनप्रतिनिधियों ने आंगनवाड़ी केंद्र समय से खुलने, विद्यालयों में स्टाफ की उचित व्यवस्था एवं क्षतिग्रस्त भवन, क्षतिग्रस्त सड़क आदि की शिकायत की। आमजन ने भी जनसुनवाई के दौरान क्षेत्रीय समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया जिस पर प्रभारी मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता को सड़कों की मरम्मत के लिए निर्देशित किया।