करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने गुरूवार को टोडाभीम उपखंड कार्यालय के राजीव गांधी सेवा केन्द्र मे आयोजित ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई मे आमजन की समस्याऐं सुनी एवं समस्याऐं सुनकर अधिकारियों को शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी संवेदनशील होकर आमजन की समस्याओं का समाधान करें एवं उन्हे ब्लॉक स्तर पर ही राहत प्रदान करना सुनिश्चित करें।जनसुनवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा मे नाम जुडवाने, अतिक्रमण हटवाने, पट्टा जारी करवाने, पेयजल, बिजली, सडक, पंचायतीराज, इंदिरा गांधी शहरी गारंटी योजना के तहत शहरवासियों को मांग के अनुसार कार्य उपलब्ध करवाने एवं शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत वन क्षेत्र मे कार्य करवाने के लिये वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। इस दौरान उपखंड अधिकारी दुर्गाप्रसाद मीना, पुलिस उपाधीक्षक फूल चंद मीना, तहसीलदार पृथ्वीराज मीना, विकास अधिकारी रश्मि मीना,  तहसीलदार सहित अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।