हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
हनुमानगढ़ शहर के युवा और नागरिक सुरक्षा मंच के सचिव आशीष गीतम की ओर से नशा मुक्त हनुमानगढ़ का संदेश देने के लिए रोजाना दस किलोमीटर पदयात्रा निकाली जाएगी वह भी नंगे पैर। नशे के खिलाफ शुरू की जाने वाली इस पदयात्रा का आगाज आज से होगा जो 30 जनवरी तक चलेगी। प्रेस वार्ता में आशीष गौतम ने कहा कि हनुमानगढ़ श्रीगंगानगर जिले की युवा पीढ़ी अपने रास्ते से भटक गई है या तो वे नशा बेच रहे हैं या स्वयं नशा कर अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं। यह दोनों ही स्थितियां बेहद दुखद और चिंताजनक हैं। अपने रास्ते से भटकी युवा पीढ़ी को खेलों की तरफ मोड़कर उन्हें समाज की मुख्य धारा में शामिल करने व हनुमानगढ़ को नशामुक्त बनाने के लिए नागरिक सुरक्षा मंच की ओर से इलाके में जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत वे रोजाना दस किलोमीटर नंगे पैर चलेंगे। इस पदयात्रा में दो किलोमीटर का सफर शहरी क्षेत्र व आठ किलोमीटर का सफर ग्रामीण क्षेत्र का तय किया जाएगा। पदयात्रा निकालने का मकसद हनुमानगढ़ को सभी संस्थाओं को एक मंच पर एकत्रित कर नशे रूपी बुराई के खिलाफ लड़ना है। आशीष गौतम ने बताया कि प्रशासन की ओर से भी नशे के खिलाफ मंशा अभियान शुरू किया गया है। सूचना देने के लिए दो नम्बर जारी किए गए। वह नम्बर पम्प्लेट पर छपवाकर शहर गांव की गली-गली में बांटे जाएंगे ताकि लोग नशे के खिलाफ जागरूक हो। उन्होंने बताया कि मंच के इस अभियान को टैक्स बार एसोसिएशन, बुशु संघ, जिला उद्योग समिति, गुरुद्वारा साहिब गुरु तेग बहादुर सिंह, सेवा विकलांग सहित शहर की कई अन्य संस्थाओं ने उनकी इस मुहिम को समर्थन दिया है। उन्होंने शहरवासियों से भी अपील की कि वे नशे के खिलाफ शुरू किए गए इस जागरूकता अभियान से जुड़े। नागरिक सुरक्षा मंच की ओर से छपवाए गए पम्पलेट को जगह-जगह पहुंचाने में सहयोग करें स्वयं की संस्था के माध्यम से भी पम्पलेट छपवाकर बंटवाएं। लेकिन इस जागरूकता अभियान को रुकने न दें। यह अभियान हर शहर व हर गांव की गली-मोहल्ले तक पहुंचाएं नशे पर अंकुश लगने पर ही अपराधों पर लगाम लगेगी।
0 टिप्पणियाँ