जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
प्रदेश सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी और लोक कल्याणकारी फैसलों की एकीकृत जानकारी के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार किया गया। सूजस एप कारगर और बेहतरीन प्लेटफॉर्म है। यह कहना है जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित का। राजपुरोहित ने जयपुर कलक्ट्रेट के स्वागत कक्ष मे लगी सूजस स्टैंडी से क्यूआर कोड स्कैन कर अपने मोबाइल में सूजस एप डाउनलोड किया, साथ ही आमजन से इस एप को प्लेस्टोर के माध्यम से अपने मोबाइल में डाउनलोड करने की अपील की।
आमजन से लेकर विद्यार्थियों तक सब के लिए उपयोगी है सूजस एप।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रतिदिन जारी किये जाने वाले ई-बुलेटिन, वीडियो बुलेटिन, सुजस आवाज (न्यूज पॉडकास्ट) के साथ-साथ विभाग द्वारा प्रकाशित किये जाने वाले विज्ञापन, पोस्टर,.सुजस मासिक पत्रिका, जिला दर्शन एवं अन्य संदर्भ सामग्री भी इस एप पर उपलब्ध है। सुजस एप में सोशल मीडिया के सभी लिंक जैसे डीआईपीआर, मुख्यमंत्री कार्यालय, राजस्थान सरकार को भी इस एप पर देखा जा सकता है। विभाग द्वारा जारी सजावटी व सभी विज्ञापन, सभी प्रकाशन, जिला दर्शन पुस्तिका, मासिक सुजस मैग्जीन भी इस एप पर उपलब्ध हैं।
सूजस एप का आमजन में क्रेज।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के 'सुजस मोबाइल एप' के प्रति लोगों में जबरदस्त रुझान दिखाई दे रहा है। प्रदेश में अब तक इस एप को लाखों लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय, जयपुर द्वारा जयपुर कलक्ट्रेट परिसर के स्वागत कक्ष में सूजस एप की दो स्टैंडी लगाई गई है, जिस पर प्रदर्शित क्यूआर कोड को स्कैनकर रोजाना हजारों आगंतुक सूजस एप मोबाइल में डाउनलोड कर रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ