जोधपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
जापान में 16 से 26 जनवरी तक होने वाले वायु सेना के युद्धाभ्यास वीर गार्जियन (भारत जापान) में भारत से वायुसेना का एक दल आज (रविवार) जापान के लिए रवाना हुआ है। इस युद्धाभ्यास में शामिल होने जोधपुर से 4 सुखोई फाइटर जेट के साथ दल ने जापान के लिए उड़ान भरी। युद्धाभ्यास में इंडियन एयरफोर्स की महिला पायलट नया इतिहास गढ़ने जा रही हैं।
जापान में होने वाले हवाई युद्धाभ्यास में पहली बार भारत से महिला पायलट अवनी चतुर्वेदी (स्क्वॉड्रन लीडर) हिस्सा ले रही हैं। दल में सुखोई-30 की महिला पायलट स्क्वॉड्रन लीडर अवनी चतुर्वेदी शामिल हैं, विदेशी धरती पर होने वाले किसी भी हवाई युद्धाभ्यास भाग लेने वाली अवनी देश की पहली महिला पायलट होंगी। वैसे तो देश की दो महिला लड़ाकू पायलट ने फ्रांसीसी वायुसेना सहित कई देशों की सेना के साथ युद्धाभ्यास किया है, लेकिन किसी महिला वायु सैनिक के लिए विदेश जाकर युद्धाभ्यास करने का ये मौका पहली बार है। यह युद्धाभ्यास जापान के ओमिटामा में हायकुरी एयरबेस होगा जिसमें जापान और भारत की एयर आर्मी हिस्सा लेंगी।
0 टिप्पणियाँ