सवाई माधोपुर-हेमेन्द्र शर्मा।
सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के आवासन मंडल में अग्रवाल समाज समिति हाउसिंग बोर्ड सवाई माधोपुर के चुनाव रविवार को निर्विघ्न रुप से संपन्न हुए। सुबह सवेरे 9:00 बजे चुनावी प्रक्रिया शुरू की गई थी। निर्विवाद तथा पारदर्शिता पूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के लिए बाकायदा चुनाव अधिकारी की देखरेख में अग्रवाल समाज के चुनाव संपन्न हुए। चुनाव अधिकारी राजीव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अग्रवाल समाज के द्वारा बढ़-चढ़कर मतदान प्रक्रिया में अपनी भागीदारी निभाई गई। साथ ही अध्यक्ष उपाध्यक्ष मंत्री सह मंत्री कोषाध्यक्ष संगठन मंत्री पद के लिए चुनावी प्रक्रिया को अंजाम दिया गया। आज ही चुनावी प्रक्रिया संपन्न हो जाने के पश्चात मतों की गणना होगी तत्पश्चात परिणाम घोषित किए जा सकेंगे।
0 टिप्पणियाँ