जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान में पिछले 7 दिनों से सरकार के खिलाफ धरना दे रहे सांसद किरोड़ी लाल के समर्थन में अब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार युवाओं के सपने कुचल रही है। सरकार भूल रही है कि युवाओं का यह जन आक्रोश इस सरकार के डूबते जहाज में अंतिम कील साबित होगा। सरकार को यह भी याद रहे युवाओं को अपना हक़ दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे सांसद मीणा अकेले नहीं हैं, हम सब उनके साथ हैं।
ये हैं किरोड़ी लाल मीणा की मांगें।
राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने एसआई, कांस्टेबल, वरिष्ठ अध्यापक आदि की भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। प्रदेश में सरकारी नौकरियों में प्रदेश के युवाओं को ही आरक्षण दिया जाए। CHA संविदा कर्मियों को फिर से नौकरी पर बहाल किया जाए।
0 टिप्पणियाँ