हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार दिनांक 11.02.2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसके सफल आयोजन हेतु अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) संजीव मागो के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा समस्त तालुका विधिक सेवा समितियों में डोर स्टेप कांउसलिग के साथ मेगा शिविर का आयोजन किया गया। मुख्यालय पर आयोजित शिविर की अध्यक्षता सचिव  संदीप कौर द्वारा की गई। जिसमें न्यायाधीश ग्राम न्यायालय महेश्वरी बरोड़, नायब तहसीलदार अंकित मिमानी, मुख्य प्रबंधक पीएनबी मनोज कुमार गर्ग तथा कोर्डिनेटर आरसेती अनिल राठौड शामिल हुए। उक्त डोर स्टेप कांउसलिंग व मेगा शिविर में न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों के पक्षकारन को नोटिस जारी कर बुलाया गया, उक्त चिन्हित प्रकरणों के पक्षकारान के मध्य समझाईश हेतु डोर स्टेप कांउसलिंग व मेगा शिविर का आयोजन किया गया। कांउसलिंग में लम्बित प्रकरणों के साथ-साथ प्रिलिटिगेशन प्रकरणों को भी रखा गया। इस अवसर पर सचिव संदीप कौर द्वारा उपस्थित आमजन को अवगत करवाया गया कि आगामी डोर स्टेप काउंसलिंग व मेगा शिविर 05.02.2023 को न्यायालय परिसर में आयोजित होगा तथा उपस्थित पक्षकारान को डोर स्टेप कांउसलिंग की प्रक्रिया व राष्ट्रीय लोक अदालत में रखे जाने वाले प्रकरणों की प्रकृति आदि के बारे में जानकारी देते हुए लोक अदालत की विशेषताओं के बारे में अवगत करवाया गया तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की गतिविधियां जिसमें पीड़ित प्रतिकर स्कीम, स्थाई लोक अदालत, मध्यस्थता व निःशुल्क विधिक सहायता के तहत सरकारी व्यय पर अधिवक्ता उपलब्ध करवाने संबंधित जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त शिविर में न्यायाधीश ग्राम न्यायालय महेश्वरी बरोड़ द्वारा उपस्थित जन को बाल-विवाह, कन्या भू्ण हत्या, लैंगिक जांच, पोक्सो अधिनियम आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उक्त शिविर में सभी सरकारी विभागों की स्टॉल लगाई जाकर पात्र व्यक्तियों को लोक कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ वितरित किये गये एवं आमजन को कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी गई।