सवाई माधोपुर-हेमेंद्र शर्मा।
सवाई माधोपुर जिले के गंगापुरसिटी उपखंड क्षेत्र के मोतीपुरा गांव में फायरिंग का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में झगड़ा हो गया।झगड़ा इतना अधिक बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर फायरिंग कर दी। जिसमें राधेश्याम गुर्जर की गोली लगने से मौत हो गई। 108 एंबुलेंस की सहायता से राधेश्याम गुर्जर को गंगापुर सिटी के चिकित्सालय पहुंचाया गया । जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मृतक का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों ने इस अवसर पर जानकारी देते हुए कहा कि बहुत समय से राधेश्याम गुर्जर निवासी सालोदा की दूसरे पक्ष के लोगों से पुरानी रंजिश चल रही थी। जिसके चलते यह वारदात घटित हुई है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को सूचना दी है। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना करने के पश्चात मामला दर्ज किया है तथा पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं परिजनों में घटना को लेकर कोहराम मचा हुआ है।
0 टिप्पणियाँ