हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मंगलवार को हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा में किसान महासम्मेलन को संबोधित किया। जैसे ही पायलट स्टेज पर पहुँचे पायलट समर्थक सचिन तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है के नारे लगाते नजर आये। इस दौरान राज्य अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा, विधायक मुकेश भाकर सहित हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों के कई नेता मौजूद रहे। किसान महासम्मेलन को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने पेपर लीक मामले का मुद्दा उठाया और कहा कि बार-बार पेपर लीक होने पर दुख होता है और पेपर लीक करने वाला चाहे कोई भी हो, सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
इसके अलावा उन्होंने अपना ज्यादा फोकस किसानों पर ही रखा और कहा कि किसानों की आमदनी बढ़नी चाहिए और केंद्र सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है और सभी किसानों को एकजुट होकर केंद्र सरकार के खिलाफ खड़ा होना होगा। दूसरी तरफ किसान महासम्मेलन राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन का केंद्र भी नजर आया और किसान महासम्मेलन में हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों के कई टिकट दावेदारों ने सचिन पायलट के सामने अपना शक्ति प्रदर्शन भी किया। दूसरी तरफ पायलट की सभा से हनुमानगढ़ जिले के दोनों कांग्रेस विधायक विनोद कुमार और अमित चाचाण नदारद रहे।