हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
हनुमानगढ़ जिला कलक्टर द्वारा किये जा रहे नवाचार के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों को आदर्श आंगनबाड़ी में विकसित किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को जिला परिषद् परिसर में खिलौना बैंक का उद्धाटन जिला कलक्टर रुक्मणि रियार द्वारा किया गया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों के खेलने हेतु एकत्रित किये गये खिलौनों का हनुमानगढ़ ब्लॉक के 30 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर खिलौनों की किट का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर जिला कलक्टर द्वारा ‘‘उड़ान योजना ’’ अंतर्गत 5 बालिकाओं को सनेटरी नैपकिन का वितरण भी किया गया।जिला कलक्टर रुक्मणि रियार ने बताया कि सातों ब्लॉक मुख्यालयों एवं जिला स्तर पर एक-एक खिलौना बैंक की स्थापना की गई है । जिसमें जन सहयोग, विद्यालयों, स्वयं सेवी संस्थाओं एवं अन्य स्त्रोतो से बच्चों हेतु खिलौने एकत्रित किये जा रहे हैं।एकत्रित खिलौनों की किट बनाकर विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों तक पहुचाई जा रही है। ताकि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले बच्चें खेल-खेल में सीख सकें। रियार ने बताया कि आमजन द्वारा इसमें सहयोग किया जा रहा है।गेागामेड़ी महन्त रूपनाथ ने आदर्श आंगनबाड़ी विकास हेतु 10 लाख रू का सहयोग नोहर एवं भादरा ब्लॉक की आंगनबाड़ी कन्द्रों के लिए दिया है। ग्रामीण क्षेत्र के स्वयं सहायता समूहों को खिलौने बनाने का प्रशिक्षण दिलाया गया है। स्वयं सहायता समूहों द्वारा भी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर खिलौनों की आपूर्ति की जा रही है।इस मौक़े पर जिला कलक्टर ने आमजन से इस मुहिम से जुड़ने व सहयोग करने हेतु अपील की।जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक असीजा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में आने वाले आंगनबाड़ी केन्द्रों को आदर्श केन्द्र के रूप में विकसित करने का कार्य  प्रारम्भ किया जा चुका है। इसी क्रम में जिला परिषद् में खिलौना बैंक की स्थापना की गई है। जिसमें जन सहयोग द्वारा खिलौने एकत्रित किये गये थे, जिनका आज वितरण प्रारंम्भ किया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग उपनिदेशक प्रवेश सोलंकी ने बताया कि जिले में 1248 आंगनबाड़िया संचालित है, जिनमें क्रमबद्ध रूप से खिलौनों की व्यवस्था करवाई जायेगी।लॉयंस क्लब हनुमानगढ़,विभिन्न विद्यालयों एवं जन सहयोग से खिलौने एकत्रित किये गये है। इस अवसर पर सहायक प्रशासनिक अधिकारी मदन सुखीजा, अरूण शर्मा,करन शर्मा, श्रीमती रेखा शर्मा,आरती,हेमलता एवं मंजू इत्यादि उपस्थिति रहे।