नागौर ब्यूरो रिपोर्ट।
बालाजी ग्रुप द्वारा सेना दिवस पर ग्राम पंचायत बुड़सू में आयोजित तिरंगा मैराथन दौड़ का शुभारंभ टोल प्लाजा से मकराना विधायक रुपाराम मुरावतिया ने किया। तिरंगा मैराथन में अनेक बालक बालिकाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर मैराथन के प्रतिभागियों की हौसला अफजाई हेतु 68 वर्षीय मकराना विधायक ने भी बालक-बालिकाओं के साथ दौङ लगाई। इस उम्र में इतने बेहतरीन तरीके से दौङते देख क्षेत्रवासियों के साथ युवाओं ने भी दांतो तले अंगुली दबा ली।
0 टिप्पणियाँ