सवाई माधोपुर-हेमेन्द्र शर्मा।
यूं तो रणथंभौर नेशनल पार्क दिग्गज हस्तियों के आगमन के चलते हमेशा ही सुर्खियों में रहता है । ऐसा ही एक वाकिया आज एक बार फिर से देखने को मिला । जहां समूचे देश के विधानसभा अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष शुक्रवार को रणथंभौर नेशनल पार्क भ्रमण पर यहाँ पहुंचे । जयपुर में आयोजित पीठासीन अधिकारियों के राष्ट्रीय सम्मेलन के पश्चात आज देश की कई विधानसभाओं के अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष, सभापति तथा सचिव एवं अन्य अधिकारी व उनके परिजन रणथंभौर पहुंचे। जहां जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा उनका भव्य रुप से अभिनंदन और स्वागत सत्कार किया गया।
इसके बाद वन विभाग द्वारा रणथंभौर नेशनल पार्क में भ्रमण के लिए जुटाए गए विशेष इंतजामातो के मध्य नजर सभी ने दोपहर की पारी में रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण किया और बाघ बाघिन सहित अन्य वन्यजीवों की अठखेलियां देखी । सभी पीठासीन अधिकारी वीआईपी जिप्सी एवं कैंटर में सवार होकर रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण करने के लिए गए। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता रूप से रखी गई। पीठासीन अधिकारियों ने रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन नंबर 1 से लेकर 5 के बीच पार्क भ्रमण किया। रणथंभौर नेशनल पार्क भ्रमण के पश्चात सभी का रणथंभौर से वापस लौटने का कार्यक्रम बताया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ