जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी लंदन में ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। ​​​​उन्हें दो हफ्ते में दूसरी बार कोरोना हो गया है। बीमारी के बीच उन्होंने बड़ा फैसला लिया। अपना सब कुछ बच्चों को सौंप दिया। ललित मोदी को तीन दिन पहले ही मेक्सिको सिटी से एयरलिफ्ट कर लंदन के अस्पताल में भर्ती करवाया था। अस्पताल से ही उन्होंने फैमिली ट्रस्ट से इस्तीफा देकर बेटे रुचिर को परिवार की कमान सौंपने का ऐलान किया। ललित मोदी ने इंस्टाग्राम पोस्ट करके पूर्व अटॉर्नी जनरल और सुप्रीम कोर्ट के जाने माने वकील मुकुल रोहतगी से बिना शर्त माफी मांगी है। मोदी ने रोहतगी को धमकाने के अंदाज में उनके खिलाफ कई तल्ख कमेंट किए थे। अब ललित मोदी ने मुकुल रोहतगी से माफी मांगते हुए लंबा नोट लिखा है। इसमें अपनी मां डॉ. बीना मोदी पर आरोपों की बोछार कर दी है। उन्होंने लिखा- मेरे बाद यह महिला ( मेरी मां) मेरे परिवार को नष्ट कर देगी, मेरे बच्चों को बेसहारा कर देगी। केके मोदी फैमिली ट्रस्ट में ललित कुमार मोदी ब्रांच हैड से इस्तीफा देकर बेटे रुचिर मोदी को कमान सौंपने का फैसला करते वक्त भी ललित मोदी ने मां और बहन पर परेशान करने के आरोप लगाए थे। अब ललित मोदी ने मां पर मोदी परिवार की संपत्तियों को हड़पने का आरोप लाया है। ललित मोदी ने मां की तरफ से परेशान किए जाने के कारण मानसिक दिक्कत में आरोप लगाने की बात कहते हुए मुकुल रोहतगी से माफी मांगी है।