जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज ने राजस्थान विश्वविद्यालय में महिला छात्राओं को हॉस्टल प्रवेश में आ रहीं समस्याओं को सुना और उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश उच्च अधिकारियों को दिये। महिला आयोग अध्यक्ष राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्राओं को हॉस्टल प्रवेश में आ रहीं समस्याओं के समाधान के संदर्भ में विश्वविद्यालय के दौरे पर थीं। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों द्वारा मौके पर दिये मौखिक आदेश पर तुरंत कार्यवाही करते हुए कुलपति द्वारा छात्राओं को 16 जनवरी 2023 तक छात्रावास में रहने की अनुमति प्रदान की गई। छात्राओं ने बताया कि उनकी जायज मांगे लंबे समय से लंबित है, इस पर अध्यक्ष ने कुलपति से जवाब मांगा और कहा कि बच्चे देश की धरोहर हैं और प्रशासन छात्राओं के प्रति संवेदनशील रहे, साथ ही उन्होंने कुलपति एवं वार्डन को आयोग में उपस्थित होने के सख्त निर्देश दिए। इस मौके पर अध्यक्ष के साथ आयोग सदस्य सुमन यादव, मेंबर सचिव मीनाक्षी मीणा एवं एसपी सत्येंद्र पाल सिंह भी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ