जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
मुख्य सचिव उषा शर्मा ने जयपुर के हरिश्चंद्र माथुर लोक प्रशिक्षण संस्थान में 16 एवं 17 जनवरी को प्रस्तावित चिंतन शिविर की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिशा- निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि शिविर में विभागों द्वारा दिया जाने वाला प्रस्तुतीकरण सारगर्भित तथा स्पष्ट होना चाहिए। प्रस्तुतीकरण में बजट घोषणाओं की क्रियान्विति उपलब्धियों तथा योजनाओं की जानकारी निर्धारित समय सीमा में ही दी जाए। शर्मा शासन सचिवालय में चिंतन शिविर की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित कर रही थी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी संबंधित अधिकारी आयोजन स्थल पर जाकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने शिविर में प्रस्तुतीकरण के लिए विभागों को दिए जाने वाले टाइम स्लॉट आयोजन स्थल पर बैठने सहित अन्य इंतजामों को लेकर दिशा-निर्देश दिए। बैठक में सचिव मुख्यमंत्री गौरव गोयल सूचना एवं प्रौद्योगिकी आयुक्त आशीष गुप्ता सूचना एवं जनसंपर्क निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा आयोजना विभाग के संयुक्त शासन सचिव सुशील कुल्हरी मौजूद थे। इस दौरान वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से भी अन्य अधिकारी बैठक से जुड़े।
0 टिप्पणियाँ