हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
हनुमानगढ़ के सदस्यों ने गुरुवार को जिला एवं सेशन न्यायाधीश को पूर्व में अधिवक्त मोहनलाल मुंजाल के घर हुई लाखों रूपये की चोरी के मामले को लेकर ज्ञापन सौंपा। सदस्यों ने ज्ञापन में बताया कि गत वर्ष दिनाक 15. 11.2022 को सिविल लाईन्स, कोर्ट परिसर से मात्र 500 मीटर दूरी पर दिन दिहाड़े दो चोर लाखो रूपये की चोरी कर ले गये. उक्त घटना के बाद अधिवक्ताओं द्वारा की गई अनिश्चितकालीन हडताल के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा चोर पकड़ने के लिए मात्र पांच दिन का समय मांगा गया था। परन्तु आज करीब 2 माह बीत जाने के बाद मात्र 5000 - 5000 /- रूपये ईनामी राशि घोषित कर पुलिस ने अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली है। अब 5000 /- रूपये में इस जमाने में कौन व्यक्ति पुलिस को सूचना देगा, यह समझ से परे है और हास्यास्पद भी है।अधिवक्ताओं ने जिला एवं सेशन न्यायाधीश को ज्ञापन देकर उक्त प्रकरण में प्रगति रिपोर्ट व वर्तमान में इस सम्बन्ध में पुलिस कोई कार्यवाही कर भी रही है या नहीं, इस बाबत पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ को तलब कर स्पष्टीकरण लेने की मांग की है। इस मौके पर राकेश बेनीवाल, सुरेंद्र शेखावत, योगेश झोरड़, मोहम्मद हुसैन खोखर, जयपाल झोरड़, प्रकाश रोझ, कुलदीप ओलख, कैप्टन बराड़ ,चंद्रभान भाटिया, आत्माराम गुडेसर, मनोज झोरड़, विजय जोशी, अजमत उल्लाह सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।