सवाई माधोपुर-हेमेन्द्र शर्मा।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सोमवार को सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा हम्मीर सर्किल पर दुपहिया वाहन चालकों से हेलमेट लगाने व चौपहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने को लेकर समझाइस की गई । इस दौरान यातायात प्रभारी मुकेश कुमार शर्मा द्वारा बिना हेलमेट लगाए दुपहिया वाहन चलाने वाले लोगों को माला पहनाकर व गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों की पालना करने को लेकर समझाइश दी गई । मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत 11 जनवरी से 17 जनवरी तक यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों की पालना को लेकर लोगों से समझाइश की जा रही है । ताकि सड़क दुर्घटनाओं से असमय होने वाली मौतों को कम किया जा सके । उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के तहत फिलहाल वाहन चालकों से यातायात नियमों की पालना को लेकर समझाइस की जा रही है।